राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर
टांडा। सरयू नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए न सिर्फ बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है, बल्कि बाढ़ पीड़ितों के शरणालय को भी चिह्नित कर दिया गया है।
साथ ही जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया कि समय रहते सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
चेतावनी भी दी गई कि यदि कहीं से किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आई, तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि बीते दिनों लगातार हुई बारिश व पड़ोसी देश नेपाल से सरयू नदी में छोड़े गए पानी से सरयू नदी के जलस्तर में अचानक तेजी से वृद्धि होने लगी है। मौजूदा समय में जलस्तर खतरे के लाल निशान तक पहुंच गया है।
ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि शीघ्र ही जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच जाएगा। इस बीच लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया है।
न सिर्फ बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है, बल्कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से प्रभावितों के लिए शरणालय को भी चिह्नित कर दिया गया है। इसके साथ ही बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तहसील परिसर में बाढ़ नियंत्रण केंद्र भी स्थापित कर दिया गया है।
बाढ़ चौकियों प्राथमिक पाठशाला अवसानपुर, महरीपुर, चिंतौरा, फूलपुर, डुहिया, केवटला, केदारनगर, नसरुल्लाहपुर, बिहरोजपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय बसखारी को अलर्ट कर दिया गया है। बताते चलें कि संबंधित चौकियों पर कर्मचारियों की तैनाती पहले से ही कर दी गई है।
इसके अलावा तहसील क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल अवसानपुर, ककराही, टीएन पीजी कॉलेज टांडा, लालता प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज डुहिया, रामनरायन इंटर कॉलेज अजमेरी बादशाहपुर, जूनियर हाईस्कूल केवटला, जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज नाउसांडा, किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिहरोजपुर, हीरालाल जायसवाल इंटर कॉलेज किछौछा को शरणालय के रूप में चिंहित किया गया है।
एसडीएम अभिषेक पाठक ने सभी जिम्मेदारों को निर्देशित किया है कि वे समय रहते शरणालय स्थलों व बाढ़ चौकियों पर जरूरी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। चेतावनी भी दी गई कि यदि कहीं से किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आई, तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.