उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) लखनऊ मैंअन्तर्राष्ट्रीय योगादिवस पर अटल सेना राष्ट्रवादी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी (दीपक) की मौजूदगी में श्री वी एन शुक्ला जी के द्वारा शिवं मंदिर पार्क शेखूपुरा कालोनी अलीगंज लखनऊ मे योगा का आयोजन किया गया । जिसमें सामिल प्रदीप कुमार तिवारी (दीपक),श्री वी एन शुक्ला जी,श्री राकेश मिश्रा जी (पार्षद ),श्री बेद प्रकाश सिंह जी,श्री श्याम गुप्ता जी,श्री दीपक भट्टाचार्य जी,श्री सुशील बाजपेयी जी,श्री संजय मासीवाल जी,श्री अजय अवस्थी जी,श्री जितेन्द्र सिंह जी,श्री सतीश शुक्ला जी,श्री अतुल पान्डे जी,श्री सियाराम जी,श्री गुड्डू जी,श्री रिकू चौहान जी, तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें है । सभी पदाधिकारियों ने योग कर खुद व समाज से जुड़े सभी लोगों को रोज सुबह सुबह योगा करने का संकल्प दिलाया । जिससे समाज का हर व्यक्ति स्वस्थ हो और समाज की सेवा कर सके । हमारे समाजिक संगठन के मिडिया प्रभारी श्री राजेश मौर्य जी तथा अनुज श्री वास्तव जी भी मौजूद रहकर योग दिवस का हिस्सा बने
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र कुमार पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.