राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने मुख्यमंन्त्री अशोक गहलोत को ज्ञापन मेल करके बीएलओ शिक्षकों को न्याय दिलाने की मांग की है! अध्यक्ष केसरी ने बताया कि ज्ञापन में निवेदन किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के पत्र दिनांक 27 जुलाई 2020 यवम राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पत्र क्रमांक 4 सितंबर 2020 के अनुसार जिन बीएलओ की आयु 55 वर्ष से अधिक हो गई है तथा जो 10 वर्ष से लगातार कार्य कर रहे हैं उन्हें तत्काल ही बीएलओ के कार्य से मुक्त किया जाए ! बीएलओ शिक्षकों को कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स माना जाये तदनुसार सुविधाएं व लाभ दिए जाएं! बीएलओ शिक्षकों को निर्वाचन, कोरोना आदि कार्य जो अवकाश के दौरान करवाए जाते हैं उनकी एवज में नियमानुसार उपार्जित अवकाश दिया जाये! आशा शीघ्र ही उचित कार्यवाही जरूर करेगे।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.