राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छिपाबड़ौद तहसील उपखंड क्षेत्र की उप तहसील हरनावदा शाहजी मुख्यालय पर कई वर्षों पहले बने बस स्टैंड का क्षेत्रिए विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने किया लोकार्पण आखिरकार नए बस स्टैंड का लोकार्पण विधायक प्रतापसिंह सिंघवी के द्वारा बुधवार को किया गया। लोकार्पण में भाजपा नगर अध्यक्ष संजय पारेता,मंडल अध्यक्ष हेमंत दोलिया,प्रेम तिवारी,युवामोर्चा नगर अध्यक्ष अमित गौतम समेत भाजपा कार्यकर्ता सहित ग्राम पंचायत के पार्षद, गणमान्य नागरिकों ने फीता काटकर बस स्टैंड के संचालन का शुभारम्भ किया। इस मौके पर दिनभर में दर्जनभर बड़ी यात्री बसों सहित दर्जन से अधिक छोटी ऑटो व जीप सवारी गाडिय़ों का परिचालन हुआ। यात्री भी नए बस स्टैंड से होने वाले परिचालन की सूचना में बस स्टैंड पहुंचकर आगे का सफर तय किया। बस स्टैंड के शुभारम्भ होने और स्थायी प्रतीक्षालय मिलने से कस्बे वासियों सहित यात्रियों में खुशी का माहौल बना रहा। इससे पूर्व यात्रियों को सडक़ किनारे बसों का इंतजार करना पड़ता था। पूर्व में निर्मित बस स्टैंड का लोकार्पण करते हुए बसों का ठहराव बस स्टैंड में कराया है।बॉक्स शुलभ कॉम्प्लेक्स व पेयजल व्यवस्था जल्द होगी।लोकार्पण के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच दीपिका पारेता ने कहा कि जल्द ही बस स्टैंड में यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिसमें शुलभ कॉम्प्लेक्स का निर्माण तथा पेयजल के टैंकर लगाए जायेंगे। बस स्टैंड के प्रारंभ होने से कस्बे की यातायात व्यवस्था सुधरेगी।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.