उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मुँगरा बादशाहपुर जौनपुर ।क्षेत्र के ग्राम सोहांसा में प्रधान प्रत्यासी रामबहादुर पटेल की अध्यक्षता में सहज़ योग का कार्यक्रम किया गया जिसमे ग्रामिणो ने सैकड़ो की सख्या में पहुचकर साहज़योग के बारे में जानकारी ली, प्रयागराज से चलकर आये डॉ ए.के पाण्डेय ने कहा की
सहज योग आपके साथ जन्मा हुआ योग से तात्पर्य मिलन या जुड़ना अत: वह तरीका जिससे मनुष्य का सम्बन्ध (योग) परमात्मा से हो सकता है. सहज योग कहलाता है,मानव शरीर में जन्म से ही एक शुक्ष्म तन्त्र अद्रश्य रूप में हमारे अन्दर होता है, जिसे आध्यात्मिक भाषा में सात चक्र और इड़ा, पिंगला, शुशुम्ना नाड़ियों के नाम से जाना जाता है इसके साथ परमात्मा कि एक शक्ति कुण्डलिनी नाम से मानव शरीर में स्थित होती है. यह कुण्डलिनी शक्ति बच्चा जब मां के गर्भ में होता है और जब भ्रूण दो से ढाई महीने का होता है तब यह शिशु के तालू भाग में प्रवेश करती है और मश्तिष्क में अपने प्रभाव को सक्रिय करते हुए रीढ़ कि हड्डी में मेरुरज्जु में होकर नीचे उतरती है, जिससे ह्रदय में धडकन शुरू हो जाती है. महाराष्ट्र से आयी डॉ बबिता चौहान ने कहा की कोरोना के कहर से पूरा देश अस्त व्यस्त है. लोग जान बचाने को तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. कब तक इसका कहर बना रहेगा, कुछ कहना मुश्किल है.और ग्रामीणों को साहज़योग करने के लिए प्रेषित किया, प्रधान प्रत्यासी रामबहादुर पटेल ने कहा की आप सभी लोग महिला और पुरुष सहज़योग का ध्यान करें यह निशुल्क सुविधा है यदि यह योग करने में कोई परेशानी हमें बताये इस अवसर पर डॉ शरद चौहान,संभूनाथ, आरती पाण्डेय, अनीता,पप्पू, राजेंद्र, नवनीत,बृजलाल, मुन्ना,गुड्डू,विजय, पवन, शेषमणि, रामलाल, व आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्तिथि थे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.