उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (सिरकोनी) भाजपा की सरकार है सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है जो कि लगातार गायों के संरक्षण की बात और और उनके खानपान की व्यवस्था की बातें लगातार करते रहते हैं वहीं क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ हरेंद्र सिंह भी है जो कि यह सब लगातार अपने कार्यों की प्रशंसा करते हुए नहीं थकते हैं। मगर अफसर इन सबके कामों को धता बताकर पूरे सिस्टम को पलीता लगाने में लगे हैं गौशाला में गायों की देखभाल के नाम पर लाखों का बजट खर्च हो गया मगर गौशाला की गाय फिर भी जीवित नहीं बच पा रही हैं गौशाला में गाय भूख और बीमारी से लगातार मर रही हैं सुत्र के अनुसार उनके शवों को सही से गाढ़ा नहीं जाता है उनकी मृत शरीर को जानवर खा रहे हैं मगर गौशाला के जिम्मेदारी संभालने का दावा करने वाले ग्राम विकास अधिकारी रत्नेश सोनकर इन सब को जानते हुए भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करतें हैं पत्रकार के पुछने पर अभद्रता से बात किया और कहा तुम जैसे पत्रकार बहुत है ब्लॉक के उच्च अधिकारी को इन सब की खबर है इतना ही नहीं कबुलपुर गौशाला में जो गाय हैं वह आधा से ज्यादा बाहर किसानों को परेशान करतीं इससे गौशाला की बदहाल व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है अब देखना है कि यहां संबंधित जिला अधिकारी उप जिला अधिकारी इन सब भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं या फिर मामले को रफा-दफा कर देते हैं।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.