पारिवारिक मामलों के अधिकतम वादों के निस्तारण हेतु बैठक का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। 10 जुलाई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक मामलों के अधिकाधिक वादों का निस्तारण के सम्बन्ध में विचार विमर्श हेतु प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, जौनपुर सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में आज बैठक आयोजित की गयी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष द्वारा पक्षकारों को नोटिस व मोबाइल एवं पत्रावली से सम्बन्धित अधिवक्तागण को मोबाइल से सम्पर्क स्थापित कर आगामी लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराये जाने हेतु उपस्थित अपर प्रधान न्यायाधीशगण को निर्देशित किया गया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर श्रीमती शिवानी रावत द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का बर्चुअल आयोजन भी किया जा रहा है, यदि वादकारी अभी न्यायालय आने में असमर्थ है वह जनपद न्यायालय की ई-मेल districtcourt37@gmail.com पर अपने वादों से सम्बन्धित समझौता पत्र प्रेषित कर सकते हैं, तथा वादकारियों एवं अधिवक्तागण से अपील है कि 10 जुलाई 2021 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलह-समझौता योग्य मामलों का निस्तारण कराये एवं अवसर का लाभ उठायें।
इस अवसर पर अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वितीय प्रहलाद सिंह, अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय तृतीय सुश्री एकता कुशवाहा एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत उपस्थित रही।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर