पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा आज पुलिस लाइन्स जौनपुर में शुक्रवार की परेड का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

श्री रवि शंकर छबि, पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा आज पुलिस लाइन्स जौनपुर में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया तथा रिक्रूटों की प्रशिक्षण संबंधी गुणवत्ता एवं संबंधित उपकरणों की साज-सज्जा आदि का निरीक्षण करते हुए सम्पूर्ण पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। तदोपरान्त आगामी त्योहार व शान्ति व्यवस्था को द्दष्टिगत सम्पूर्ण पुलिस बल के साथ स्वयं के निर्देशन में आम जन मानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने हेतु नगर क्षेत्र के पुलिस लाइन से टी0डी0 कालेज, जेसीस चौराहा, चन्द्रा होटल, सरायपोख्ता चौकी, शाही पुल, चहारसू , सदभावना, जेसीस चौराहा पैदल गश्त किया गया।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर