उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
श्री रवि शंकर छबि पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में कोतवाली जौनपुर पुलिस व क्राईम ब्रान्च द्वारा मुखवीर की सूचना पर थाना स्थानीय क्षेत्र अन्तर्गत जुआ खेलने वाले गिरोह के सदस्यो को पकड़ा गया, जिनको 3/4 जुआ अधि0 के अपराध के अन्तर्गत दिनांक 24.10.19 को समय 23.30 बजे मुहल्ला ख्वाजादोस्त में बंटी मिश्रा के मकान से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से ताश के 52 पत्ते ( एक गड्डी ) माल फड़ 65240/= व जामा तलाशी से 9680 बरामद हुई। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 593/19 धारा ¾ जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. धीरज सिंह पुत्र श्री हुकुम सिंह नि0 ढालगर टोला थाना कोतवाली जौनपुर
2. सहनवाज अहमद पुत्र सुफियान अहमद नि0 सिपाह थाना कोतवाली जौनपुर
3. मो0 रईश पुत्र अब्दुल हफीज नि0 सिपाह थाना कोतवाली
4. शशिशंकर श्रीवास्तव पुत्र स्व0 सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव नि0 पकड़ी चौराहा हरिबल्लभपुर थाना बक्शा जौनपुर
5. मुस्ताक अहमद पुत्र इम्तियाज अहमद नि0 सिपाह थाना कोतवाली जौनपुर
6. हिमांशु मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा नि0 रूहट्टा थाना कोतवाली जौनपुर
7. आशीष सेठ पुत्र मुंशी सेठ नि0 रासमण्डल थाना कोतवाली जौनपुर
8. नितिन कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र नि0 रामण्डल थाना कोतवाली जौनपुर
बरामदगी
1. ताश के 52 पत्ते ( एक गड्डी )
2. माल फड़ 65240/= व जामा तलाशी से 9680 कुल 74,920 रु
गिरफ्तारी टीम
1. नि0 पवन कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जौनपुर
2. नि0 श्री वीरेन्द्र बरवार प्रभारी क्राईम ब्रान्च जनपद जौनपुर
3. उ0नि0 ओम नारायण सिंह क्राईम ब्रान्च जनपद जौनपुर
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.