बिजली की कही पर न हो समस्या जल्द से जल्द करें निदान:-डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में विद्युत समस्या को लेकर निस्तारण करने के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक बैठक की गई ।

जिसमें अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया की गनींवा बिजली घर की समस्या का समाधान हो गया है जिसमें तौरा और देहरूच दोनों विद्युत स्टेशन चालू कर दिए गए इसके अतिरिक्त बगरेही विद्युत घर का ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है जिससे कि बिजली की समस्या न हो जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि बिजली की समस्या नहीं होनी चाहिए जो भी समस्या है उसका जल्द से जल्द निदान कर लिया जाए जिसमें ग्रामीण तथा नगर वासियों को समस्या न हो । एवं पेयजल उपलब्धता निरंतर बनी रहे। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह , अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड पीके मित्तल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट