उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली,, जायस सलोन मार्ग पर से बरखुरदारपुर होते हुए काजीपुर तेलियानी को जाने वाली सड़क जर्जर अवस्था में विभागीय अधिकारी नहीं ध्यान दें रहे हैं/जायस सलोन मार्ग से बरखुरदारपुर होते हुए काजीपुर तेलियानी की लम्बाई लगभग पांच किलोमीटर है/जो गढ़ढो में तब्दील हो चुकी है राहगीरों को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है/ लोग दिन प्रतिदिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं/सरकार का गढ़ढा मुक्त दावा फेल साबित हो रहा है/ग्रामीणों ने कई बार जन प्रतिनिधियों से लेकर आला-अधिकारी से शिकायत किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है/बताते चलेंकि इसी सड़क पर। एक पुल भी है/जो क्षतिग्रस्त हो गया है/ जिस पुल से रात दिन में सैकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है/ यह पुल किसी समय किसी बड़े दुर्घटना का कारण बन सकता है/ जिसे लेकर ग्रामीण मैं आक्रोश ब्याप्त है / ग्रामीण शाम्भू अमरनाथ रामेश मो॰आसिन मो॰मुनिर आदि का कहना है/कि पांच किलोमीटर का सफर एक घंटे में तय होता है/क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी रायबरेली से सड़क बनवाने की मांग की है।
रिपोर्टर आशुतोष रायबरेली
You must be logged in to post a comment.