उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जूनियर हाई स्कूल पिपरौध में कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में व जन जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को व ग्राम वासियों से कहा कि 18 वर्ष से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोग कोविड-19 का वैक्सीनेशन अवश्य करा लें इस बीमारी का मात्र इलाज वैक्सीन ही है। कहां की अभी यह वैश्विक बीमारी खत्म नहीं हुई है तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है कहा कि मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, उन्होंने कहा कि आज विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत पिपरौध में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों तथा ग्राम वासियों वासियों से कहा कि गांव में जन जागरूकता अभियान चलाकर आप लोग लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, खंड विकास अधिकारी रामनगर धनंजय सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रामनगर शैलेंद्र सिंह, विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारी तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.