सड़क दुर्घटना ने मासूम को कर दिया अनाथ पिता ही मात्र था एक सहारा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिला के लिए भरतकूप में सड़क दुर्घटना कोई नई बात नहीं है । क्योंकि यहां रोज किसी न किसी की जान जा रही है । इन दिनों परिवहन विभाग के नियमों को ताक पर रखकर दिन रात वाहन फ़र्राटे भर रहे हैं और किसी ना किसी के जान के दुश्मन बन रहे हैं। लेकिन भरतकूप राष्ट्रीय राजमार्ग कोऑपरेटिव बैंक के समीप सड़क दुर्घटना में एक ऐसी व्यक्ति की जान चली गई जिसके पीछे एक 14 साल की मासूम के जिंदगी की कहानी जुड़ी हुई है 14 साल की मासूम का मात्र एक पिता ही सहारा था जो 20 जून को सड़क दुर्घटना में बेसहारा कर दिया बताया जा रहा है कि दयाराम ग्राम गोंडा की बीडर पुरवा का निवासी था और भरतकूप पैदल किसी किसी काम के लिए आया था उसे क्या पता था कि आज वह भरतकूप आने के बाद अपनी मासूम बच्ची को अकेला छोड़ जाएगा लेकिन हुआ ऐसा दयाराम को भरतकूप के कॉपरेटिव बैंक के समीप बांदा की ओर से आ रहे हैं तेज रफ्तार मोटरसाइकिल यूपी 96 J 6643 ने इतनी जबरदस्त ठोकर मार दी की दयाराम को गंभीर चोटें आने की वजह से उसी स्थान पर गिरा पड़ा रहा वही स्थानीय लोगों की मदद से इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 112 को दी गई तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल दयाराम को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत बहुत गंभीर देखते हुए दयाराम को प्रयागराज के स्वरूप रानी हॉस्पिटल के लिए रिफर किया गया जहां स्वरूप रानी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे दयाराम ने 24 जून को आखिरी सांस ली और मासूम 14 वर्षीय बालिका को अकेले छोड़कर चला गया वही मासूम का रो रो कर बुरा हाल है पास पड़ोस व अन्य लोगों का कहना है कि भरतकूप थाने में मामला तो दर्ज कर लिया गया है लेकिन मोटरसाइकिल चालक की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट