उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक निर्माण कार्य से संबंधित कार्यदाई संस्थाओं की समीक्षा बैठक हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग से राजकीय महाविद्यालय पाही, पर्यटन विभाग से रामघाट व मध्य प्रदेश को जोड़ने हेतु फुट ओवरब्रिज, पशुपालन विभाग से नंदी गौशाला, बाल एवं महिला विकास से बाल एवं महिला संप्रेषण गृह, माध्यमिक शिक्षा से राजकीय हाई स्कूल टिकरा, कस्तूरबा गांधी विद्यालय मऊ पहाड़ी, विकास भवन, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मानिकपुर, स्वास्थ्य विभाग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा, गृह विभाग से ट्रांजिट हॉस्टल, पर्यटन विभाग से भरतकूप का पर्यटन विकास कार्य प्राविधिक शिक्षा विभाग से राज्य की पॉलिटेक्निक कॉलेज मानिकपुर उच्च शिक्षा से गोस्वामी तुलसीदास डिग्री कॉलेज कर्वी में तीन कक्षाओं का निर्माण कार्य राजकीय डिग्री कॉलेज मानिकपुर दो कक्षों का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश सेतु निगम से जनपद चित्रकूट में मऊ अखिल सराय यमुना नदी सेतु महिला घाट जनपद चित्रकूट में कलवरिया बाल्मीकि नदी सेतु बाणगंगा नदी सेतु सगवारा भटरी के मध्य बाल्मीकि नदी से तो तरौहा गोबरिया मंदाकिनी नदी, कोल्हौहा ग्राम भरतकूप से फतेहगंज मार्ग पर बाणगंगा नदी सेतु पहुंच मार्ग पहरा रेहुटा मार्ग पर मंदाकिनी नदी सेतु रानीपुर कल्यानगढ़ वरदहा नदी सकरौहा मुस्तकिल मार्ग पर रखा हुआ नाला पर सेतु गृह विभाग से नवीन थाना भरतकूप की आवासीय भवन निर्माण एवं नवीन थाना भरतकूप के अनाआवासीय भवन निर्माण अग्निशमन केंद्र मऊ मानिकपुर अग्निशमन , पशुपालन विभाग से गोवंश बिहार भदेदू, अगरहुडा खंडेहा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से नवीन मांसिक मंदित आश्रय गृह प्रशिक्षण केंद्र निर्माण, बेसिक शिक्षा से जनपद चित्रकूट के जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान सुंदरी करण का कार्य, लोक निर्माण विभाग से विकासखंड मऊ में बरगढ़ क्षेत्र में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण लोक निर्माण कार्य, विभाग से मानिकपुर में आरसीसी लव सेतु एवं मऊ में बर्दवानमार्ग कर्वी में ममे बर्दवान मार्ग पर पुलिया एयरपोर्ट अथॉरिटी विभाग से देवांगना हवाई पट्टी एयरपोर्ट, विद्युत विभाग से बेडी पुलिया से यूपीटीयू चौराहे तक खुले तारों को अंडर ग्राउंड करना एवं बेड़ी पुलिया से रामघाट मार्ग तक खुले तारों को अंडरग्राउंड करना, वन विभाग से लालापुर में महर्षि बाल्मीकि आश्रम के पर्यटन विकास का कार्य आदि संबंधित विषयों पर समीक्षा की गई जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्यों को जल्दी से जल्दी कराया जाए उन्होंने यह भी कहा कि जो सिर्फ अधिकारी हैं स्वयं अपना निर्णय ले ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के पी यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश कुमार पाठक सहित संबंधित अधिकारी तथा कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.