उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में डकैत गौरी गैंग की धरपकड़ हेतु 05 टीमों ने जंगलों में कॉम्बिंग की। क्षेत्राधिकारी राजापुर एस0पी0 सोनकर के नेतृत्व में थाना रैपुरा पुलिस टीम के साथ धौरहाई के जंगलों में, श्रवण सिंह प्रभारी स्वाट टीम द्वारा थाना रैपुरा अंतर्गत देशाह, महुलिया,चुरेह केसरुआ के जंगलों में, दीनदयाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम एवं पीएसी बल द्वारा अन्यपूर्णा के जंगलों में तथा सुभाषचन्द्र चौरसिया प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर के नेतृत्व में थाना मानिकपुर पुलिस टीम के साथ डोडिया चकला, गहरिका चुरेह केसरुआ के जंगलों में, संदीप कुमार पटेल चौकी प्रभारी सरैंया द्वारा चौकी टीम के साथ गाडा कछार, पोष्णहार के जांगलों में गौरी यादव गैंग की धरपकड़ हेतु कॉम्बिंग की गयी ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.