थाना पहाड़ी पुलिस ने 02 मोटरसाइकिल चोरों को चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिलों के साथ किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अवधेश कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी के मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 तपेश कुमार मिश्रा तथा उनकी टीम द्वारा बाबूपुर मोड़ से 02 मोटरसाइकिल चोरों को चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उल्लेखनीय हैं कि वरि0उ0नि0 थाना पहाड़ी अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की दो मोटर साइकिल को लेकर बेचने कर्वी गये थे । परन्तु वहां सौदा तय ना होने के कारण दोनो मोटर साइकिलो को लेकर कर्वी से आ रहे है । इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम बाबूपुर मोड़ पर आये, थोड़ी देर बाद दो मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी मोटर साइकिलें नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा हाथ देकर दोनो मोटर साइकिलो को रोकने का इशारा किये तो दोनो मोटरसाइकिल चालक पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल को एकदम रोककर पीछे मुड़कर भागना चाहे कि पुलिस टीम ने घेरकर एक वारगी दबिश देकर पकड़ लिया । पकड़े गये दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो मोटर साइकिल पैशन प्रो जिसके नम्बर प्लेट पर नम्बर UP78CV शेष नम्बर मिटा हुआ है पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रमेश यादव पुत्र सुखनन्दन यादव निवासी ओरा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट बताया तथा दूसरी मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्प्लेन्डर जिसके नम्बर प्लेट पर नम्बर UP968437 लिखा हुआ है पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बुद्धविलाश पुत्र बाबूलाल नि0 ओरा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट बताया । दोनो पकड़े गये व्यक्तियो से भागने का कारण पूछा गया तो रमेश यादव उपरोक्त ने बताया कि लगभग 07 साल पहले पैशन प्रो गाड़ी को मुठ्ठीगंज इलाहाबाद से चोरी किया था तथा स्पलेन्डर मोटर साइकिल को सोनेपुर कर्वी चित्रकूट से चोरी किया था, इस हीरो होण्डा स्पेलेण्डर गाड़ी को मैंने बुद्धविलास को बताकर दे रखा था कि यह गाड़ी चोरी की है, पुलिस से बचने के लिये दोनों में दूसरा नम्बर प्लेट लगा रखा है । मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर के चेचिस नं0 MBLHA10EYBHJ51171 को ई-चालान एप मे डालकर चेक किया गया तो इसका वास्तविक नम्बर UP96 C2113 तथा मोटर साइकिल हीरो होण्डा पैशन प्रो के चेचिस नं0 MBLHA10AHAGF25553 को इ-चालान एप मे डालकर चेक किया तो इसका वास्तविक नम्बर UP70BF4846 प्रदर्शित हो रहा है । उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना पहाड़ी में मु0अ0सं0 75/2021 धारा 411/467/468/471/419/420 भादवि0 पंजीकृत किया गया ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट