डिलीवरी महिला को रक्त देकर निभाया मानव धर्म

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र में रक्तकोष फाउंडेशन के समर्पण ब्लड डोनर अम्बुज यादव ने डिलीवरी भर्ती महिला को ओ पोसिटिव रक्त देकर मानव धर्म निभाया है!फाउंडेशन के बारां जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि बारां के सरकारी अस्पताल में ग्राम जेपला तहसील छबड़ा निवासी सोनम भर्ती थी जिसको ओ पोसिटिव ब्लड की सख्त जरूरत थी इस विषय को लेकर परिजन बहुत परेशान थे! यह सूचना जब फाउंडेशन के अटरू तहसील से सयोंजक रामपाल गुर्जर को मिली तो उन्होंने तुंरन्त दीपक बडाना को फोन करके बताया! बडाना ने समर्पण बारां निवासी समर्पण ब्लड डोनर अम्बुज यादव को तुंरन्त ही घर से बारां ब्लड बैंक में भिजवाकर रक्तदान करवाकर सराहनीय कार्य किया है!रक्तदान करने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल मर्मीट,जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी,जिला संयोजक दुर्गाप्रसाद प्रजापति,जिला सचिव साजिद अली, तहसील प्रभारी विष्णु चक्रधारी, कोर्डिनेटर सुरेंद्र बरखेड़ी, विनय मीना, भुवनेश गोस्वामी,मनीष महावर,नरेश प्रजापति,पवन वैष्णव, मनीष वर्मा, हरिप्रकाश मीना, जुगल नागर,हरीश मीना, राजेन्द्र प्रजापति, मनोज मोबिया,मुकेश प्रजापति सहित ने समर्पण डोनर यादव का दिल से आभार जताया है ।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोही वारा छिपाबड़ोद