कब्र से निकलवा कर पुलिस ने पी एम को भेजा शव

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद, रायबरेली, थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिन पहले संदिग्ध अवस्था में नवविवाहिता की मौत के मामले में शनिवार को जिला अधिकारी के आदेश पर कब्र से शव को निकलवाकर पी एम के लिए भेजा गया है तहसीलदार अजय कुमार व थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय मत फोर्स के साथ गांव पहुंचकर मृत नवविवाहिता के पिता एवं गांव के सैकड़ों लोगों के सामने शव को कब्र से निकलवाकर पी एम के लिए भेजा/ जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुवरमऊ गांव पुरे राजपुर निवासी सोनी सरोज की चार दिन पहले बुधवार को संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई थी/डीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पुरे पंडित सुरैया मुवकिलपुर निवासी मृतका के पिता रामलाल पुत्र शीतलादीन सरोज ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर हत्या का आरोप लगाया था/तहरीर मिलते ही थाना प्रभारी ने शनिवार दोपहर बाद डीएम का आदेश मिलते ही शव को कब्र से निकलवाकर पी एम के लिए भेजा गया।

रिपोर्टर आशुतोष रायबरेली