उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।धर्मेंद्र पुत्र रामफल यादव निवासी नारायणपुर थाना कमासिन जिला बांदा अपनी चचेरी बहन सीमा को उसकी ससुराल महुई थाना फतेहगंज जिला बांदा से विदा करा कर गांव नारायणपुर जा रहा था कि बदौसा के पास पीछे लगे हुए 2 मोटरसाइकिल सवार लोगों ने ग्राम चौरा व ओरा के बीच ओवरटेक करके मोटरसाइकिल खड़ी कर तमंचे के बल पर रोक कर सीमा के गले से हार वा एक कान की बाली छीनकर भागे थोड़ी दूर जाने पर मोटर साइकिल से गिर पड़े और ओरा गांव की तरफ भागे आगे शोर गुल सुनकर ग्राम ओरा के पास जानवर चरा रहे ग्रामीणों द्वारा दोनो बदमाशो को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों के नाम राजू यादव उर्फ कल्ली पुत्र मुकुंदलाल यादव उम्र 20वर्ष, करन प्रजापति पुत्र लल्लू निवासीगण जसाईपुर थाना तिंदवारी उम्र 18 वर्ष को घायल अवस्था में प्राथमिक स्वस्थ केंद्र पहाड़ी में भर्ती कराया गया है लूटा गया हार का टुकड़ा तमंचा कारतूस वा घटना में प्रयोग की गई बिना नंबर अपाचे मोटर साइकिल बरामद हुई है।
घटना के सम्बन्ध में थाना पहाड़ी में अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं076/2020 धारा 392/411 भादवि0 तथा अवैध तमंचा कारतूस की बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0स0 77/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.