राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या
योगी जी ने जंगलराज से भी बुरा हाल बना दिया अंबेडकर नगर जनपद का।उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के नगर थाना कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद के अयोध्या मार्ग पर लुटेरों ने दिनदहाड़े एक बड़ी घटना अंजाम दिया है। खबरों के मुताबिक
जनपद के अयोध्या रोड स्थित रायल मार्ट के पास सोमवार को करीब 12 बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक बैंकर्स को गोली मारकर तीन लाख रुपए लूट लिया। लूट की घटना की सूचना पर पहुंची अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात से नगर में भय का माहौल पैदा हो गया।
अकबरपुर-अयोध्या रोड स्थित रायल मार्ट के सामने मुख्य मार्ग पर राम प्रकाश 30 पुत्र राम निहोर निवासी भड़सार कोतवाली अकबरपुर कलक्शन का पैसा तीन लाख रुपए बाइक से एक्सिस बैंक की शाखा अकबरपुर में जमा करने जा रहा था। राम प्रकाश रेडियंट नामक प्राइवेट कंपनी में बीएएमएस पद पर कार्यरत है। बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया और रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बदमाशों की संख्या तीन बताई गई है जो एक ही बाइक पर सवार थे। तीनों में से एक बदमाश हेल्मेट लगाया था। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राम प्रकाश को जिला अस्पताल पहुंचाया। पैर में एक गोली लगी है। वह खतरे से बाहर बताया गया है। मौके से खोखा कारतूस बरामद हुआ है। दिनदहाड़े लूट की घटना से नगर में सनसनी फैलने के साथ भय का माहौल पैदा हो गया है।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, एएसपी संजय राय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि घटनास्थल के सामने वाले मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को हासिल कर लिया गया है। इसके सहारे बदमाशों की तलाश हो रही है। अकबरपुर कोतवाली पुलिस के साथ स्वाट टीम को लगा दिया गया है। एसपी ने बदमाशों को जल्द गिरफ्त में लेने की उम्मीद जताई है। जनपद मुख्यालय पर ही अपराधियों ने असलहा लहराते हुए इतनी बड़ी लूट को अंजाम दिया है। ऐसे में ऐसे स्थान पर इस लूट को लेकर एक बार फिर जनपद में पुलिस और कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।
रिपोर्ट-पवन चौरसिया व्यूरो अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.