ठेकेदारी के नाम पर सरकारी धन का हो रहा दुरुपयोग, जिम्मेदार मौन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर – थाना कोतवाली अंतर्गत सिपाह चौकी क्षेत्र राम चित्र मंदिर सिनेमा हाल के ठीक सामने मोहल्ला ख्वाजा दोस्त में नाली और रास्ते का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म के ईंट लगाई जा रही है जिसका स्थानीय लोगो द्वारा विरोध करने पर ठेकेदार सोनू यादव द्वारा लोगो को दबंगई का सामना करना पड़ रहा है, यहां के आने जाने वाले राहगीरों खासकर स्थानीय लोगो को ज्यादा परेशानियों का सामना करना रहा है।

जब स्थानीय लोगो ने इसकी शिकायत ठेकेदार से किया कि आप घटिया किस्म की ईंट क्यो लगा रहे हैं तो ठेकेदार ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा की हमे जो डूडा विभाग से आर्डर मिला है और जिस प्रकार का बजट पास हुआ हम उसी बजट के अनुसार नाली निर्माण का कार्य करा रहे है।

ऐसे ठेकेदार के प्रति क्या कोई कार्यवाही सुनिश्चित भी होगी की नहीं या ऐसे ही सरकारी विभाग के रुपये का ठेकेदारी के नाम पर दुरुपयोग होता रहेगा जो चिन्तनीय विषय हैं।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर