मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो के निस्तारण के संबंध में बैठक का आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी की अध्यक्षता में आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों के निस्तारण के संबंध में एक आवश्यक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, पीजी पोर्टल, ई डिस्ट्रिक, ऑनलाइन संदर्भ, तहसील समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस, जनसुनवाई, ऑफलाइन संदर्भ आदि की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों के आईजीआरएस के संदर्भ में डिफाल्टर व लंबित हैं उनको शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए शासन से लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है उन्होंने अपर जिलाधिकारी से कहा कि जो अधिकारियों द्वारा आज निस्तारण की सूचना दे रहे हैं उनके पोर्टल को कल देखा जाए कि शून्य है कि नहीं कहा कि जिन विभागों के निस्तारण सी श्रेणी के हैं वह संबंधित अधिकारी तत्काल शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कराएं भविष्य में जो निस्तारण करें वह सही रहे इसका आप लोग विशेष ध्यान दें ताकि शासन स्तर पर जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे सभी विभाग अपने डिफाल्टर व लंबित संदर्भ का निस्तारण आज ही कराएं। उन्होंने समस्त अधिकारियों से यह भी कहा कि हम लोग कोविड-19 के संक्रमण पर कार्य कर रहे हैं आप लोग अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करके वैक्सीनेशन कराएं लोगों को बताएं कि अभी यह बीमारी समाप्त नहीं हुई है आप लोग वैक्सीनेशन अवश्य करा लें ताकि इस बीमारी से निजात मिल सके। उन्होंने समस्त अधिकारियों को यह भी कहा कि कुपोषित बच्चे जो जनपद में है जिससे प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी को नामित करते हुए उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सूची दी जाएगी आप लोग उन्हीं गांव में जाकर ठीक ढंग से उन बच्चों का ध्यान देकर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें लाभान्वित कराएं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास से कहा कि आप एक सूचना बनाकर संबंधित अधिकारियों को नामित करते हुए कुपोषित बच्चों की सूची उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें एक बेहतर तरीके से स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर राजबहादुर, मानिकपुर संगम लाल, अपर उपजिलाधिकारी प्रमेश श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, उप निदेशक कृषि टी पी शाही, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट