उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय में पदस्थ प्राध्यापक प्रो ब्रजेश कुमार उपाध्याय के कोविड से दिवंगत होने के कारण मध्यप्रदेश सरकार के निर्देश पर आज कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने दिवंगत प्राध्यापक प्रो बृजेश उपाध्याय की पुत्री कुमारी विजया उपाध्याय को सहायक श्रेणी -3 के पद पर नियुक्ति का आदेश सौपा। कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि यह नियुक्ति कुमारी विजया की सरकारी सेवा के लिए न्यूनतम आयु पूर्ण करने की निर्धारित तिथि के बाद ही प्रभावशील होगी।इस दौरान उपकुलसचिव प्रशासन डॉ त्रिभुवन सिंह, स्थापना शाखा के वरिष्ठ लिपिक संतोष कुमार और लेखा शाखा के वरिष्ठ लिपिक मुन्नीलाल चतुर्वेदी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट- अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.