जनपद में चला हिस्ट्रीसीटर टॉप-10सक्रीय अपराधियों की चेकिंग का अभियान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों की निगरानी हेतु चलाये गये एक दिवसीय अभियान में जनपद चित्रकूट के समस्त थानों में हिस्ट्रीसीटर/टॉप-10/सक्रीय अपराधियों की चेकिंग की गयी जिसमें कुल 386 अपराधियों को चेक किया गया। इस अभियान में 284 हिस्ट्रीसीटरों को चेक किया गया जिसमें से 216 हिस्ट्रीसीटर मौजूद पाये गये, 21 हिस्ट्रीसीटर जेल में है तथा 10 हिस्ट्रीसीटरों की मृत्यु हो चुकी है जिन हिस्ट्रीसीटरों की मृत्यु हो गयी है उनके हिस्ट्रीसीट खाका को नष्ट करवाने हेतु सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया। इस चेकिंग अभियान में कुल 66 टॉप-10 अपराधियों को चेक किया गया जिसमें 53 टॉप-10 अपराधी मौजूद मिले, 01 टॉप-10 अपराधी जिलाबदर पाया गया, 01 टॉप-10 अपराधी जिले से बाहर पाया गया तथा 04 टॉप-10 अपराधी जेल में पाये गये। इस चेकिंग अभियान में 36 सक्रीय अपराधियों को चेक किया गया जिसमें से 14 अपराधी मौजूद पाये गये, 01 अपराधी बाहर पाया गया तथा 02 सक्रीय अपराधी जेल में पाये गये।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट