उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद में पौधारोपण और हरियाली बढ़ाने के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने कार्यालय में पौधशाला विकसित करें ।पौधारोपण के लिए जमीन, कार्यालय या सड़क किनारे के क्षेत्र का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी कि हरियाली को विकसित करते हुए संरक्षित करे। उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद में अभियान चलाकर पौधारोपण कराया जाए ।
इस अवसर पर डीएफओ गिरिश चन्द्र त्रिपाठी , अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.