उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में संदीप कुमार पटेल चौकी प्रभारी सरैया तथा उनकी टीम द्वारा भटक रहे 09 वर्षीय बालक होरीलाल पुत्र धर्मा को सकुशल उसकी माता जी के सुपुर्द किया गया।आपको बतादे 30 जून की सायं को चौकी प्रभारी सरैया को पैदल गस्त के दौरान राजापुर तिराहा के पास 01 बच्चा उम्र लगभग 09 वर्ष रोता हुआ भटकते हुए मिला, पुलिस टीम द्वारा बच्चे को शांत कराकर नाम पता पूछा गया । बच्चा ने अपना नाम होरीलाल व अपने पिता जी का नाम धर्मा बताया एवं पता नही बता पा रहा था । पुलिस टीम द्वारा आस-पास से गुजर रहे लोगों एवं दुकानदारों से बच्चे के सम्बन्ध में जानकारी की गयी । बच्चे के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई कि बच्चे की माता जी ग्राम गढ़चपा में सामारोह में सम्मलित होने आयी है, बच्चा लक्ष्मणपुरी कर्वी का रहने वाला है । पिता जी की डांट से क्षुब्ध होकर अपनी मां के पास जा रहा था कि रास्ता भटक गया । चौकी प्रभारी सरैया द्वारा ग्राम गढ़चपा में बच्चे की माता जी को सूचना दी एवं सकुशल बच्चे को सुपुर्द किया गया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.