उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर मैं कपिल कुमार बिजनौर यूपी से..* बढ़ापुर क्षेत्र के मुजफ्फरनगर में एक शॉप पर काम करता हूं। मैं जलालपुर गांव से आता हूं।
मुझे दुकान पर काम करते हुए और मेरे और दुकान के owner के बीच जान- पहचान-संबंध को कई साल हो गये।
वो मेरे बारे में सब कुछ जानते हैं, उन्हें यह भी पता है कि मैं अम्बेडकरवादी हूं, नास्तिक हूं, और कुछ मिशनरी संगठनों से जुड़ा हुआ हूं। उन्हें मुस्लिम होते हुए भी आज तक मुझसे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। वो काफी समझदार व्यक्ति हैं।
लेकिन इसी बात की भनक उनके एक एक दोस्त.. जो कि तथाकथित हिन्दूवादी प्रवृत्ति का ठेकेदार है। *जिसका नाम नितिन चौहान है* (जिसका फोन नंबर 6398758470 है) वह पास ही एक दुकान में एक मेडिकल स्टोर चलाता है। और पास के हो ढीकली गांव से आता है। और अपने आपको राजपूत – राजपूत कहते नहीं थकता।
उसने 25 जून को मुझे अपनी दुकान पर जबरदस्ती बुलवाया। मैंने सोचा शायद उसने मुझे किसी जरूरी काम से बुलाया है।
मेरे उसके पास पहुंचते ही उसने मेरे आगे सवालों की झड़ी लगा दी।
क्यों भाई मैंने सुना है तू नास्तिक है, तुझे क्या दिक्कत है, धर्म के मानने वालों से या भगवान के मानने वालों से – वह तथाकथित हिन्दूवादी ठेकेदारी का रौब झाड़ते हुए बोला!
मैंने कहा – भाई मुझे तो किसी से कोई दिक्कत नहीं है। और आपको भी मुझसे नहीं होनी चाहिए.. यह आपसे किसने कहा।
तू क्यों नहीं मानता भाई.. क्या दिक्कत है?
मैंने कहा – भाई संविधान के अनुसार सबको समानता से और अपनी इच्छा से धर्म और जीवन चुनने की आजादी है। अपनी अपनी सोच, मान्यताएं और अवधारणाएं होती हैं। आप होते कौन हैं दूसरों को उनके अधिकार और सही गलत बताने वाले.
फिर उसने बदतमीजी से पेश आना शुरू कर दिया और गालियों की बौछार शुरू कर दी..
तुमको तो सालों को गांव में ही रहने का हक नहीं है, गांव तो छोड़ों धरती पर ही रहने का हक नहीं है। तुम्हें तो पैदा होते ही मार देना चाहिए। तुम तो साले पैदा ही नीच हुए हो नीच सोच के साथ। तुम एकदम घटिया लोग हो। ऐसे लोगों को तो सालों को गोली मार देनी चाहिए.
भगवान को न मानने वाले ch*tiya होते, कुत्ते होते हैं। ऐसे लोगों को जीने का कोई हक नहीं है। ऐसे लोग Bh**dike G**du होते हैं।
और इस तरह से मेरे ऊपर उसने एक के बाद एक गालियां और धमकियाँ देनी शुरू कर दी। जबकि मेरी कोई गलती भी नहीं थी। फिर वो जातिवाद पर उतर आया और उसने मेरी जाति लेकर जातिवाचक गालियां शुरू कर दीं.. जबकि मैंने उसे अपनी जाति बतायी भी नहीं थी।.. कि चमार तो साले ऐसे होते हैं वैसे होते हैं वगैरह वगैरह।
यही नहीं यहां तक कि मेरे संविधान का नाम लेने के बाद उसने बाबा साहब अम्बेडकर और रविदास जी को भी गालियां देनी शुरू कर दी।
और मारने की, पिटवाने की और जेल कराने की धमकियाँ देने लगा।
उसने मुझे डरा हुआ, खामोश, अकेला और लाचार देख मेरा भरपूर फायदा उठाया।
इसके अलावा वह दूसरे लोगों (गांव के मुसलामानों) को मेरे खिलाफ भड़काता है और कई बार हमारे दुकान के owner को भी मेरे खिलाफ भड़काया और दुकान से निकालने को फोर्स किया।
दुर्भाग्यवस मेरा मोबाईल उस समय मेरे पास नहीं था ताकि मैं उसकी हरकतें रिकॉर्ड कर सकूं। देखने वाले सब मजे ले रहे थे।
मैं वहां से डरा हुआ दुखी मन से वापस चला आया।
मैंने शाम को कुछ संगठन मिशनरी कार्यकर्ताओं से बात की तो सबने एक ही सलाह दी कि उसकी हरकतें आपको रिकॉर्ड करनी चाहिए थी। क्यूंकि गवाही देने वाले पीछे हट जाते हैं।
अगले दिन मैं किसी तरह साहस करके उसके सामने गया और उसकी बदतमीजी के कुछ अंश मैंने संलग्न वीडियो में रिकॉर्ड किए हैं… देख सकते हैं अतः भीम आर्मी व अन्य सक्रिय संगठनों और मिशनरी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि उपरोक्त तथ्यों और वीडियो के आधार पर उसे उसकी करतूतों की सजा दिलवाने में मेरी मदद करें और मुझे सहयोग करें ।
प्रबुद्ध बौद्ध सभा उत्तर प्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र राव प्रांतीय सचिव सुमित बौद्ध व सदस्य धर्मवीर सिंह देव विक्रम बौद्ध व अन्य मूलनिवासी संघ के लोगो ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ।
कपिल कुमार s/o हेमचंद सिंह
ग्राम – जलालपुर
पोस्ट – इस्लामाबाद
थाना – बढ़ापुर
तहसील – नगीना
जिला – बिजनौर (उ. प्र.)
Mob. 7505011579
रिपोर्टर रविंद्र कुमार जिला कार्यालय इंचार्ज बिजनौर
You must be logged in to post a comment.