उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।नोडल अधिकारी-आयुष्मान भारत डॉ0 आर0 के0 सिंह मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की गयी हैं और बताया गया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु 03 जुलाई 2021 से वृहद कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं। योजना के अंतर्गत पात्रता की जॉच हेतु अपने ग्राम की आशा से संपर्क कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत जनपद में कुल 40 चिकित्सालयों को इम्पैनल किया गया हैं जिनमें 16 निजी चिकित्सालय हैं तथा 24 पब्लिक चिकित्सालय हैं। योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का 5.00 लाख तक निःशुल्क ईलाज कराने की सुविधा उपलब्ध हैं। योजना के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु डॉ0 बद्री विशाल पांडें,जिला कार्यक्रम सम्न्वयक मोबाईल नम्बर-9415133125, हिमांशु शेखर सिंह, जिला सूचना प्रणाली प्रबन्धक मोबाईल नम्बर-9044117874 तथा अवनीश कुमार श्रीवास्तव, जिला शिकायत प्रबन्धक मोबाईल नम्बर-7080369406 पर संपर्क कर सकते हैं।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.