प्रेक्षक राधेश्याम मिश्र जिला पंचायत चुनाव स्थल का कीए निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।प्रेक्षक राधेश्याम मिश्र द्वारा 03 जुलाई 2021 को होने वाले अध्यक्ष जिला पंचायत चुनाव के सम्बंध में जिला प्रशासन के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में की गई तैयारियो का स्थलीय जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरिकेडिंग, मतदाताओ का प्रवेश द्वार, कोविड हेल्प डेस्क सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा से कहा कि एंबुलेंस, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था कर ली जाए तथा चुनाव के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाए। उन्होंने न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट में मतपेटिका एवं सीसीटीवी की स्थिति का जायजा लिया और कहा कि सीसीटीवी चालू दशा में रहे, इसको सुनिश्चित करा लिया जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक अजय साहनी से पुलिस बल एवं सुरक्षा संबंधी अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश, राजकुमार द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर), नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर