लोक अदालत को सफल बनायें – आओ सुलह से मुकदमें निबटायें

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि

 

जौनपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर के आदेशानुसार 10 जुलाई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में एम0ए0सी0टी0 के अधिकाधिक वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हेतु 05 जुलाई 2021 को पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जौनपुर मनोज कुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में ए0डी0आर0 भवन दीवानी न्यायालय परिसर जौनपुर में समय दोपहर 2ः30 बजे सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत की देखरेख में बीमा कम्पनी एवं याचीगण के अधिवक्ता के साथ द्वितीय प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में एम0ए0सी0टी0 के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा करते हुए पीठासीन अधिकारी, मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण जौनपुर मनोज कुमार सिंह गौतम द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण हेतु अब तक कुल 22 मामले चिन्हित किये जा चुके हैं जिनका निस्तारण कराया जाना है, बैठक में उपस्थित अधिवक्तागण से और अधिक मामले चिन्हित कर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण कराये जाने की अपील की गयी।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत द्वारा उपस्थित अधिवक्तागण को निस्तारण सम्बन्धी प्रक्रिया से अवगत कराते हुए बताया गया कि मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से सम्बन्धित सुलह-समझौता प्रपत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं तथा कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए सुलह-समझौते के आधार पर अधिकाधिक वादों निस्तारण कराये जाने हेतु सभी विद्वान अधिवक्तागण एवं वादकारियों से अपील की गयी। इस सम्बन्ध में सचिव द्वारा यह भी अपील की गयी कि सुहल समझौते से वाद निस्तारण, निस्तारण का सर्वोत्तम मंच वाद होता है, इसमें दोनों पक्ष जीत की स्थिति में होते हैं। अतः इस सुअवसर का अधिकाधिक लाभ उठायें।
इस अवसर पर सर्वश्री अशोक कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, शोभनाथ यादव, सुरेश चन्द्र यादव, ईश्वर सिंह यादव, राना प्रताप सिंह आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

 

Abhishek mishra