राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि
जौनपुर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बदलापुर में विधायक निधि से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण विधायक बदलापुर रमेश मिश्र एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा किया गया। ऑक्सीजन प्लांट के स्थापित होने से बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र में जरूरतमदों को ऑक्सीजन प्राप्त हो सकेगा। ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के माध्यम से 23 बेडो पर ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा।
.विधायक ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना कॉल में ऑक्सीजन दूसरे जनपदों से मंगाकर लोगों की जाने बचाई लेकिन अब जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से ऑक्सीजन बाहर से नही मंगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बादलपुर में बच्चों की बुखार की दवा, नेबुलाइजर मशीन सहित अन्य आवश्यक मशीनों एवं दवाईयों की व्यवस्था कर दी गई है, तीसरी लहर से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने सीएचसी बदलापुर ,सिंगरामऊ एवं महाराजगंज में इंटरलॉकिंग लगवाने के लिए कहा । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर को सुंदर, हरा भरा बनाएं। डॉक्टरों की रात्रि ड्यूटी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया और कहा कि सीसीटीवी लगवा कर डॉक्टरों की रात्रि ड्यूटी की मॉनिटरिंग की जाए और लापरवाही करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि बधाई के पात्र हैं, अपने-अपने विधानसभा में ऑक्सीजन प्लांट लगवा रहे। उन्होंने बताया कि जनपद में 12 प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिला अस्पताल में 2ऑक्सीजन प्लांट कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर से पूरी मजबूती के साथ लड़ने के लिए तैयार हैं। जिला प्रशासन के पास सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में 40 बेड के पीकु वार्ड वेंटिलेटर के साथ तैयार कर लिया गया है। पीडियाट्रिक डॉक्टरों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। जिला अस्पताल में 420 एवं सभी सीएचसी एवं पीएचसी मिलाकर 1200 बेड तैयार कर लिए गए हैं। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक कोरोना का टीका लगवाये और कोरोना की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करें ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, अपर पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Abhishek Shukla
You must be logged in to post a comment.