उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस राजापुर में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए जिन जिन विभागों के मामले आज संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए हैं उनका तत्काल शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त निस्तारण कराएं। कोई भी मामला लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि कन्या सुमंगला योजना की प्रगति. ठीक नहीं हैं इसमें संबंधित अधिकारियों के साथ प्रतिदिन समीक्षा किया जाए ताकि प्रगति हो सके। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि कर्वी से राजापुर मार्ग में जहां पर गड्ढे हैं उन्हें तत्काल ठीक करा दिया जाए। डीसी.एनआरएल एम. को निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गौशाला का संचालन कराया जाए और ऐंचवारा में प्रशिक्षण दिलाया जाए तथा गायों के गोमूत्र व गोबर से बनने वाली चीजों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उद्यान विभाग तथा वन विभाग गौशालाओं से गोबर खाद खरीदे ताकि स्वयं सहायता समूहो की आय बढ सके। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए की आप द्वारा गौशालाओं के निरीक्षण की रिपोर्ट जिन लोगों ने अभी तक नहीं प्रस्तुत की है वह तत्काल उपलब्ध करा दें । कहा कि मेरे वह उप जिलाधिकारियों द्वारा रात में गौशालाओं का निरीक्षण किया जाता है गौशाला के संचालन में सभी अधिकारी रूचि लें। कहीं पर कोई समस्या नहीं होना चाहिए। अपनी-अपनी गौशालाओं का निरीक्षण अवश्य कर लें उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रतिदिन पांच पांच गौशालाओं का निरीक्षण करके रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित रहे और आज राजापुर तहसील के अंतर्गत जिन अधिकारियों को गौशाला निरीक्षण में लगाया गया है वह आज ही निरीक्षण करके निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराएं तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप, जिला विकास अधिकारी आर0के0 त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी राजापुर ने राजापुर तुलसीदास जी मंदिर तथा हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया उन्होंने अध्यक्ष नगर पंचायत राजापुर को निर्देश दिए की साफ सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से कराई जाए और मंदिर के नीचे घाट का सुंदरीकरण कराएं। इसके लिए प्रस्ताव तैयार करा लिया जाए ताकि पर्यटन की दृष्टि से अच्छा रहे और लोग जो यहां दर्शन करने आए उन्हें आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने हनुमान मंदिर की रास्ता के निर्माण का टेंडर तत्काल कराए जाने के भी निर्देश दिए और कहा कि यमुना पुल से तुलसीदास जी के मंदिर तक भी सड़क यमुना नदी के किनारे किनारे का प्रस्ताव भी संबंधित अधिकारियों से तैयार कराया जाए ताकि उस पर भी कार्य कराया जा सके।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.