उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-मानिकपुर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल स्वास्थ्य मेले का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्यातिथि बाँदा/चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने फीता काट कर शुरुवात की इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ मौजूद रहे।
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विशाल मानशिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि सांसद ने फीता काट कर खुद ब्लड प्रेशर की जाँच करवाई इसके बाद ग्रामीण लोगो से मुलाकात कर हाल चाल लिए और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल कर सरस्वती प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित कर मंचासीन हुए कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी संगमलाल गुप्ता अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीके सिंह,डीपीआरओ चित्रकूट,अधीक्षक डा0 राजेश सिंह,नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी राम आशीष वर्मा, विधायक प्रतिनिधि मनोज तिवारी,सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर,राजकुमार त्रिपाठी,हरिगोपाल मिश्रा (बबलू) जितेंद्र मोहन शुक्ल,नील कमल शुक्ल,राम अभिलाष द्विवेदी, इंजी0रवि दुबेदी, मंडल अध्यक्ष गणेश सिंह,श्रीपाल यादव, मौजूद रहे कार्यक्रम में मानशिक रोगों के उपचार से सम्बन्धीत जानकारी दी गयी सांसद ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में भाजपा नेता जितेंद्र मोहन शुक्ल ने स्पोर्ट स्टेडियम की अधीग्रहीत भूमि पर जल्द निर्माणकार्य कराए जाने की मांग सांसद से की गई जिस पर सांसद ने उपजिलाधिकारी से भूमि संबंधी जानकारी की आख्या माँगी गयी है मेले में मानशिक विभाग के डा0 नरेंद्र देव् पटेल,डा0दिलीप शिवहरे,डा0 संजय कुमार,डा0 विनोद कुमार,डा0 चौरिहा आदि मौजूद रहे।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.