राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति में शिक्षक की हो सक्रिय भूमिका – विकासराज विभाग प्रचारक

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय बाराँ जिले के पदाधिकारियों की एक दिवसीय चिंतन बैठक शुक्रवार को पुरानी सिविल लाइन स्थित केशव कीर्ति भवन के सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह पूरणमल नागर की अध्यक्षता एवं विभाग प्रचारक विकासराज के मुख्य मार्गदर्शन में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ संपन्न हुई।जिसमें जिला पदाधिकारी,समन्वयक व सभी उप शाखाओं के अध्यक्ष मंत्री व वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया।चिंतन बैठक के संचालक रामावतार चौरसिया एवं सह जिला संयोजक अशोक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चिंतन बैठक का शुभारंभ ईश वंदना के साथ हुआ,स्वागत एवं परिचय के उपरांत जिला संयोजक रामकिशन नागर ने विषय प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का उद्देश्य राष्ट्रहित में,शिक्षकहित में तथा विद्यार्थी हित में चिंतन कर सरकार को रचनात्मक सुझाव देना है तथा सभी की गुणवत्ता बढ़ाना है। संगठन पूर्ण रूप से लोकतांत्रिक पद्धति से कार्य करते हुए अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं। अध्यक्ष पूरणमल नागर ने उपस्थित सभी अधिकारियों से सदस्यता अभियान को व्यापक बनाने का आह्वान किया तथा सदस्यता अभियान की रूपरेखा पर विस्तार से विचार विमर्श करते हुए कहा कि हमें सभी के पास सदस्यता हेतु जाना है। वर्तमान में सेवारत शिक्षको के अलावा सेवानिवृत्त एवं निजी विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं को भी सदस्य बनाना है।इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक बारा विभाग के विभाग प्रचारक विकासराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें लक्ष्य को ओझल नहीं होने देना है।संगठन के लक्ष्य कोसदैव सामने रखकर ही कार्य करना है। हम प्रतिष्ठान नही अधिष्ठान हैं। उन्होंने शिक्षक रहे महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें भी राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति के लिए सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए नव भारत का निर्माण करना है। बैठक में त्रिलोक शर्मा विभाग संगठन मंत्री, पालक कार्यकर्ता दिनेश शर्मा ने सदस्यता अभियान को व्यापक बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।आभार एवं शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।

 

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद