वंशराज सिंह 68 मत पाकर विजई सिरकोनी ब्लाक में लहराया भाजपा का परचम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (सिरकोनी) विकासखंड सिरकोनी के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में वंशराज सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी सपना सिंह को हराकर जीत हासिल की बता दी कि सिरकोनी ब्लाक प्रमुख सीट इसके पहले सुरक्षित थी जैसे ही इस बार सीट सामान्य होती है क्षेत्र के तमाम दिग्गज नेताओं ने अपने किस्मत आजमाने का प्रयास शुरू कर दिए लेकिन वंशराज के सामने सब फीके पड़ गए। यहां पर पचासी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें भाजपा के प्रत्याशी वंशराज सिंह को 68 वोट मिले सपा प्रत्याशी सपना सिंह को 15 वोट मिले जबकि दो वोट अवैध घोषित किया गया। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि यह जीत का श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय विधायक व निजी सहयोग एवं समर्थकों को जाता है उन्होंने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता होगा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास इसमें किसी भी क्षेत्र में भेदभाव नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी प्रवीण तिवारी व ब्लॉक कर्मी, आरो विधायक व क्षेत्रीय पुलिस एवं तमाम समर्थक व जनता उपस्थित रहीं।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर