नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को डीएम ने दिलाई शपथ जनपद के विकास के लिए जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्रीकला को शपथ दिलाई गई, तदोपरांत नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि जनपद के विकास के लिए जिला प्रशासन का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा।

इस अवसर पर माननीय विधायक केराकत दिनेश चौधरी, विधायक मड़ियाहूं डॉ. लीना तिवारी, सदस्य विधान परिषद बृजेश कुमार सिंह (प्रिंशु), जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ संजय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, अन्य सदस्य और अधिकारीगण उपस्थित थे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर