उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अयोध्या।
समाजवादी पार्टी ने ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा की गयीं लोकतंत्र की हत्त्या सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार के विरुद्ध आस्तीन चढ़ा ली है। पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर 15 जुलाई को जिले के सभी तहसील मुख्यालयो पर समाजवादी पार्टी प्रदर्शन कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौपेंगे।यह जानकारी देते हुये समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा की गई धांधली से लोकतंत्र की हत्या के विरोध में बढ़ती महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी किसानों के ऊपर थोपे जा रहे काला कृषि कानून, महिलाओं से दुर्व्यवहार, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस लगाने और प्रशासन द्वारा सत्ता के दुरुपयोग के मुद्दे पर 15 जुलाई को मिल्कीपुर तहसील में पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ज्ञापन सौपकर राज्यपाल का ध्यान आकर्षित करायेगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन स्तर पर क्षेत्र में व्यापक तैयारियां की जा रही है। मिल्कीपुर तहसील में पार्टी के मिल्कीपुर विधानसभा के पूर्व मंत्री रहे अवधेश प्रसाद के अगुवाई में कार्यक्रम का होगा आयोजन। रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मंडल ।
You must be logged in to post a comment.