राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर।कोरोना संक्रमण के चलते वर्ष 2019 व 2020 से बचे हुए और अबतक लम्बित बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पारिश्रमिक के भुगतान के बाबत माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकर नगर ने उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा से जरिये ट्वीट पारिश्रमिक भुगतान की मांग की है।
गौरतलब है कि वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को बाध्य करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिले के जेटली,बी एन, लारपुर व बरियावन केंद्रों पर कराया था किंतु परीक्षकों के पारिश्रमिक का एक बड़ा भाग आजतक भुगतान नहीं किया गया।यही नहीं अपितु 2019 का भी लाखों का भुगतान आजतक लम्बित है।जिससे खफा हो माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकर नगर के अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने शिक्षामंत्री से भुगतान सुनिश्चित कराए जाने की मांग की है।उक्त शिक्षक नेता के अनुसार जिले से तत्सम्बन्धित मांग अनेक बार भिजवाने के बावजूद परिणाम सिफर है।लिहाजा संघ अब और ज्यादा लेटलतीफी किये जाने पर आंदोलन को बाध्य होगा।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.