विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए ब्लॉक वार शिविर लगाएं:-सदस्य

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग से संबंधित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में की गई।

सदस्य ने अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग से संबंधित योजनाएं जिसमें प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शादी अनुदान योजना, मदरसा आधुनिकीकरण योजना आदि की समीक्षा की। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य ने बताया कि जनपद में छात्रवृत्ति तथा शादी अनुदान की सुविधा चल रही है इसके अलावा जनपद में पांच मदरसे संचालित है इन मदरसों में लगभग 6 सौ से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है सबसे अधिक बच्चे मऊ मदरसे में है वर्ष 2010 में इस मदरसा को अस्थाई मान्यता भी मिल चुकी है, प्री मैट्रिक में 205 बच्चों में से 170 बच्चों को छात्रवृत्ति मिली है पोस्ट मैट्रिक में 270 में से 176 बच्चों को छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है। सदस्य ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से कहा कि विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए ब्लॉक वार शिविर लगाएं ताकि अधिक से अधिक अल्पसंख्यक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसमें जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए जिला स्तर पर अल्पसंख्यकों की एक कमेटी का गठन करें जिसमें प्रत्येक माह उनके साथ बैठक कर अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिलाएं कहा कि मदरसों में जो कमियां हैं उनका चिन्हांकन करके अवगत कराएं जो सरकार की नई नीतियां लागू की गई है उनका गांव में प्रचार प्रसार कराएं एक स्वयंसेवी संस्था को जोड़ें जो अच्छा कार्य कर रही है जहां पर अल्पसंख्यकों की बस्ती अधिक है वहां पर सेमिनार भी आयोजित करें ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शादी अनुदान में जनपद के लिए कम संख्या में मिल रहा है जिससे लाभार्थी वंचित रह जाते हैं इस पर सदस्य ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी, कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश से ही जनपदों का भ्रमण किया जा रहा है ताकि शासन द्वारा संचालित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जो योजनाएं हैं उनका लोगों को लाभ शत-प्रतिशत दिलाया जा सके उन्होंने कहा कि जो मदरसे संचालित है उनमें कौन-कौन से विद्यालय मानक पूरा कर रहे हैं उनका निरीक्षण करके अवगत कराएं ताकि उन्हें मान्यता दिलाया जा सके। उन्होंने मदरसा संचालकों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यो से भी मदरसा संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी की जिसमें मदरसा संचालकों ने बताया कि हमारे मदरसों में मुस्लिम बच्चों के साथ-साथ हिंदुओं के बच्चों को भी पढ़ाया जा रहा है इस पर सदस्य ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से कहा कि प्रत्येक विद्यालयों का निरीक्षण करके यह देखें कि कितने बच्चे हिंदू धर्म के अध्ययनरत हैं सूची बनाएं यहां ही नहीं बल्कि कई जनपदों के मदरसों में मुस्लिम बच्चों के साथ-साथ हिंदू बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं,उन्होंने मदरसों के संचालकों से यह भी कहा कि जो आपके मदरसों से पढ़ लिखकर बच्चे इंजीनियर अधिकारी या किसी न किसी सरकारी कार्यों में कार्य कर रहे हैं उनकी सूची बनाएं तथा उन्हें विद्यालयों पर बुलाकर उन्हें सम्मानित करें इससे समाज में एक अच्छा प्रभाव पड़ेगा, मदरसा संचालकों ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में दो दो शासकीय शिक्षक अगर मिल जाए तो उसमें शिक्षा की व्यवस्था में और सुधार आएगा। सदस्य ने कहा कि अरबी, फारसी, मदरसों में शिक्षा के साथ-साथ छात्र छात्राओं को आधुनिक विषय विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विषय, आदि की शिक्षा प्रदान किए जाने हेतु मदरसा आधुनिकीकरण योजना संचालित की गई है इसके लिए यदि शिक्षक की योग्यता स्नातक है तो उन्हें केंद्र सरकार द्वारा 6 हजार रुपए प्रतिमाह एवं स्नातकोत्तर एवं बीएड है तो शिक्षक को 12 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय भुगतान करने का भी प्रावधान है उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर समिति का गठन कर मदरसा आधुनिकीकरण योजना को लागू किया जाए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास मनोज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर नीलम सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक सहित संबंधित अधिकारी तथा मदरसों के संचालक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
तत्पश्चात अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं संचालित है वह गांव तक कैसे पहुंचे इसको लेकर मैं पूरे प्रदेश का दौरा कर रहा हूं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर अल्पसंख्यक समाज की एक कमेटी का गठन करते हुए विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक अल्पसंख्यक लोगों को दिलाने का कार्य करेंगे, उन्होंने कहा कि मदरसों में 50 से 60 प्रतिशत बच्चे हिंदू समाज के शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं हमारी योगी जी की सरकार में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास लेकर कार्य किया जा रहा है बीते 4 वर्षों में काफी अल्पसंख्यक समाज के लिए कार्य हुए हैं और आगे इस समाज को कैसे बढ़ाया जाए इस पर भी विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। कहां कि प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री की हमेशा सोच रहती है कि हर समाज के लोगों को जनहितकारी योजनाओं को लागू कर लाभान्वित कैसे कराएं इस सोच के साथ योजनाएं लागू करके धरातल पर उतारकर हमारी सरकार कार्य कर रही है।
प्रेस वार्ता के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री हबीब खान, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, महामंत्री अश्वनी अवस्थी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट