मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया जाए;-डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए विवाह कार्यक्रम संपन्न कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर नीलम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए 100 जोड़ों का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है उक्त योजना के अंतर्गत प्रति जोड़ों की दर से धनराशि 51 हजार रुपए की दर से शासन से धन का आवंटन जनपद स्तर पर प्राप्त हुआ है,
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा समस्त खंड विकास अधिकारियों/अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिनकी शादियां इस माह में होना है और वह योजना के पात्र हो तो उनके आवेदन पत्र तत्काल भरवा कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया जाए, कहा कि जनपद में 225 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराया जाए, उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर दिया जाए ताकि लक्ष्य के अनुरूप जोड़ों की व्यवस्था कराते हुए सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा सके, जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से भी अपील की है कि जो लोग मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के पात्र हैं वह अपना आवेदन पत्र संबंधित खंड विकास अधिकारी/ अधिशासी अधिकारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी के यहां जमा कर योजना का लाभ उठाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट