उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा केराकत विकास खण्ड के अमिहित ग्राम सभा स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल मे चौपाल लगा कर लोगो की समस्याएं सुनी गई तथा सम्बंधित अधिकारी को समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया गया । ग्राम सभा मे बनाये गये शौचालय की संख्या 319 है, सामुदायिक शौचालय अर्धनिर्मित और 218 शौचालयों का निर्माण हेतु सर्वे किया जा चुका है ।आवासों की संख्या कुल 85 है जिसमे से एक मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत है शेष है। प्रधानमंत्री आवास योजना विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन भोगी कुल संख्या 105 है तथा 105 नये नाम दर्ज किये गये है । 1023 किसानों के खाते में किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा भेज दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा कोटेदार की शिकायत की गई जिस पर जिला अधिकारी
ने एस डी एम को सक्षम अधिकारी चिन्हित कर जाँच करने के आदेश दिये जाँच में दोषी पाये जाने पर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही करे। जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील किया कि जिन लोगों ने अभी तक तक कोविड-19 कि टीका नही लगवाए है वे जल्द से जल्द लगवा ले।
चौपाल में उपस्थित सभी अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया प्रत्येक अधिकारी अपना काम ईमानदारी और जिम्मेदारी से करे नही तो दोषी पाए जाने वाले अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला,मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार ,समाज कल्याण अधिकारी बिपिन यादव,जिला प्रोवेशन अधिकार संतोष कुमार सोनी ,ग्राम प्रधान जयश्री सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.