डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ काँग्रेस का हस्ताक्षर अभियान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।( बक्शा)आज डीजल पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है ।आम जनमानस अब त्राहिमाम त्राहिमाम करके प्रधानमंत्री जी की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है । महँगाई से आहत जनता के दर्द और तकलीफ को काँग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी जी द्वारा उठाया जा रहा है । इसी कड़ी में आज उनके आह्वाहन पर पूरे प्रदेश में पेट्रोल पम्पो पर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । जिसके अंतर्गत बक्शा ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष डॉ प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व में बक्शा पेट्रोल पम्प पर भी हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगो से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की गई ।डॉ सिंह ने केंद्र सरकार से तत्काल तेलों के दाम कम करके जनता को राहत देने की अपील की । संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता अब समझ चुकी है कि पिछले 70 वर्षों में कभी आपकी सरकार क्यों नही बनी । क्योंकि आपको जनता की परेशानियों से कोई वास्ता नही है ।लेकिन जनता महज 7 वर्षो में ही आपकी नियत को पहचान चुकी है ।जनता कॉंग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जी की तरफ उम्मीदों के साथ देख रही है । उक्त मौके पर मनोज बिन्द ,चंद्रजीत गुप्ता,संतोष पाल,बबलू गुप्ता,सदिक अली,देवराज पांडे जी आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर