उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर जन शिक्षण संस्थान के कार्यालय पर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ संस्थान की निदेशक सुधा सिंह के द्वारा किया गया । उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिए अनिवार्य है। स्वच्छता से ही समृद्धि आती है। अगर हमारे आसपास साफ-सफाई न रहे, तो हमारा मन उत्साहित नहीं रहता है। जिसके चलते हम अपने कार्य में सौ प्रतिशत नहीं दे पाते हैं।
कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने पखवाड़े भर चलने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम किया जाएगा । कार्यक्रम जैसे स्वच्छता जागरूकता, पर्यावरण जागरूकता, शौचालय का शत प्रतिशत उपयोग एवं वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक करना आदि।
कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने कहा कि
स्वच्छता हमारी अपनी जिम्मेदारी होती है। इसके लिए हमें खुद इस बात का ख्याल होना चाहिए कि हमारे आसपास के माहौल में गंदगी न हो। अगर ये साफ रहेगा, तो तमाम बीमारियां अपने आप दूर हो जाएंगी। हमें अपने परिवार और दोस्तों को स्वच्छता के प्रति जागरुक रखना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी विनोद मिश्रा ने किया। अन्त मे निदेशक महोदय ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.