विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मुंगरा बादशाहपुर की बैठक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर) विश्व हिंदू परिषद की प्रखंड मुंगरा बादशाहपुर की बैठक कस्बे में स्थित राधे श्याम पैलेस में मुख्य वक्ता विभाग मंत्री महेंद्र जी व सौरभ पांडे की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिला मंत्री बिसंबर दुबे ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना एवं उद्देश्य के बारे में विस्तृत से चर्चा की। इस दौरान

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने लव जिहाद से पीड़ित कन्याओं के द्वारा आत्महत्या, उनकी जिहादियों द्वारा निर्मम हत्या एवं दुर्दशा की बढ़ती हुई घटनाओं पर चिंता व आक्रोश व्यक्त करते हुए इस हेतु अविलंब कानून बनाने की मांग की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सौरभ पांडे तथा संचालन जिला मंत्री बिशंबर दुबे ने किया। इस अवसर पर विभाग संपर्क प्रमुख दीपक, जिला मठ मंदिर प्रमुख वेद प्रकाश, प्रखंड अध्यक्ष कमलेश जी, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रमोद व बजरंग दल सहसंयोजक रोहित समेत अन्य दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर