उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर) मुंगरा बादशाहपुर में अंजुमन रिफा उल मुस्लिमीन के सदर हाजी रियाज का 5 साल कार्यकाल पूरा होते ही क्षेत्र में सदर चुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। सदर का चुनाव मुस्लिम समुदाय के बीच होता है जिसमें पुरुष वर्ग ही सदर का चुनाव करते हैं। जिसका कार्यकाल समाप्त हो जाने पर सदर चुनाव को लेकर तमाम चेहरे जोर आजमाइश पर लग गए। जिसमें मुख चेहरे में मोहम्मद आज़म, मो. जफर व तहसीलमूलहक (बन्ने) का आवाम में चर्चा ए आम हैं। यह सभी लोग आपसी मिल्लत कर अपने-अपने बात को आवाम के बीच रख रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ईद उल जुहा (बकरीद) के बाद सदर चुनाव की डेट की घोषणा हो सकती है। जिसको लेकर मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र में सदर चुनाव लोगों में चर्चाआम बनी हुई है। फिलहाल देखना है कि सदर चुनाव का ताज आखिर किसके सर पर सजेगा? अभी आने वाला वक्त ही बताएगा।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.