पुलिस पेंशनर्स के साथ साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता गोष्ठी का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। राघव प्रेक्षागार पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में पुलिस पेंशनर्स के साथ साइबर क्राइम में होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करने के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में साइबर क्राइम में होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी ।

बताया गया कि किस प्रकार साइबर अपराधी लोगों को सिम बंद हो जाने, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर, हनी, ट्रैप, हैंकिग आदि भिन्न-भिन्न तरीकों से लोगों के साथ ठगी करते हैं । यदि कभी आपके पास किसी अनजान मोबाइल नं0 से फोन व एसएमएस आए कि आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना/कोविड वैक्सीन/लोन लेने के लिए/आपका नम्बर लकी ड्रा में निकला है/आपकी लॉटरी लग गयी है अथवा आप लकी ड्रा में टाटा सफारी कार जीते है आप इस नम्बर पर सम्पर्क करें या दिये गये लिंक पर क्लिक करें। इन फोन कॉल में आपसे खातों से सम्बन्धित व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती है या लिंक के माध्यम से भरवा लिया जाता है जिसके पश्चात आपसे किसी भी बहाने से आफका ओटीपी पूंछकर आपके खाते से पैसे काट लिये जाते हैं । अपनी व्यक्तिगत जानकारी में कभी भी अपना एटीएम नं/सीवीवी नं0/ओटीपी0 आदि किसी भी दशा में न बताए । एटीएम से पैसे निकालते समय सावधानी बरतें मशीन को चेक करके ही एटीएम कार्ड से ट्रांजिक्शन करें एवं किसी से भी मदद न लें अन्यथा आपका एटीएम कार्ड बदल सकते है तथा न ही किसी अनजान को अपना मोबाइल यूज करने के लिए दे जिससे मोबाइल से आपकी खाते से जानकारी या ओटीपी ले सकता है ।
क्षेत्राधिकारी द्वारा साइबर ठगी से बचाव सिर्फ और सिर्फ जागरूकता है इसलिए आप सभी जागरूक बने । पैसा आपके पूरे जीवन के दौरान की गयी सेवा का है । इसलिए मोबाइल के प्रति जागरूक बनें । किसी फोन कॉल या लिंक पर कभी विश्वास न करें ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट