बकरीद के पर्व अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए त्यौहार को सकुशल संपन्न कराएं:-डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि चंद्र दर्शन के अनुसार 21 जुलाई 2021 को ईद उल जुहा बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा जिसमें मुस्लिम समुदायों द्वारा नवाज आदि अदा करते हुए बकरों की कुर्बानी दी जाती है यह कार्यक्रम लगातार तीन दिवस तक चलता है जिसके अवसर पर अक्सर निम्न कारणों को लेकर विवाद होना प्रकाश में आते हैं जिसमें नमाज के समय ईदगाहों/मस्जिदों के निकट व नमाजियों के आवागमन के मार्गों पर सूअर व अन्य जानवरों के विचरण को लेकर, विवादित गैर परंपरागत स्थानों पर कुर्बानी नमाज अदा करने के प्रयास पर, खुले स्थानों में कुर्बानी किए जाने गैर मुस्लिम क्षेत्रों में खुले रुप में मांस फेंके जाने, पशुओं की कुर्बानी के पश्चात गैर मुस्लिम धार्मिक स्थलों के निकट गैर मुस्लिम क्षेत्रों सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी के अवशेषों के डाले जाने पर, प्रतिबंधित पशुओं गोमांस आदि की कुर्बानी की अफवाहो को लेकर, मुस्लिम गैर मुस्लिमों के मध्य प्रचलित रंजिश कटुता को लेकर, बिजली पानी तथा सफाई आदि की समुचित व्यवस्था न होने पर त्योहार के अवसर पर मुस्लिम समुदायों में धार्मिक संवेदनशीलता बढ़ जाती है वर्तमान परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक है कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी दृष्टि रखते हुए आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जाए, जिसके लिए बकरीद के पर्व के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना चौकी के अंतर्गत पड़ने वाले ईदगाह, मस्जिद के लिए मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने नामित मजिस्ट्रेटों से कहा कि अपने अपने तैनाती क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के साथ भ्रमण सील रहकर कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल के अनुपालन सहित शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए त्यौहार को सकुशल संपन्न कराएंगे उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत किसी भी दशा में न तो भीड़ इकट्ठा होने पाए और न ही शासनादेश के उल्लंघन की स्थिति उत्पन्न होने पाए, उन्होंने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटो को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें संपूर्ण क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे और अपने क्षेत्र के अंतर्गत जो मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं नियुक्ति में आवश्यकतानुसार परिवर्तन कर सकेंगे तथा अपने क्षेत्रीय अन्य अधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगा सकेंगे वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अभिसूचना संकलन हेतु मुस्लिम बहुल क्षेत्रों एवं मस्जिदों के आसपास लेखपालों, राजस्व निरीक्षकों एवं संग्रह आमीनो की भी आवश्यकता अनुसार तैनाती कर दे। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों से कहा कि पर्व से पूर्व अपने अपने क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें ताकि कहीं पर कोई समस्या न हो, कहा कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने पर संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट, अपर जिला मजिस्ट्रेट व मुझे एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए त्वरित कार्यवाही संपादित करेंगे तथा त्यौहार कुशलतापूर्वक संपन्न होने की सूचना उपलब्ध कराएंगे।उन्होंने अधिशासी अधिकारियों तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मियों से ईदगाह व मस्जिदों के आसपास की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा कहीं पर आवारा पशु आदि न विचरण करने पाएं उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत, जल संस्थान,जल निगम को भी निर्देश दिए कि पेयजल व्यवस्था तथा विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित रहे यह भी आप लोग सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा सभी संबंधितो द्वारा अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट