उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि माह जुलाई 2021 में द्वितीय चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत समस्त कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न मिलेगा, उन्होंने समस्त राशन कार्डधारकों से कहा है कि माह जुलाई 2021 में समस्त कार्ड धारकों को 21 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत खाद्यान्न निःशुल्क वितरित किया जाएगा, उक्त अवधि में अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों से संम्बद्ब यूनिटों पर 5 किलोग्राम प्रति यूनिट जिसमें 3 किलोग्राम गेहूं व 2 किलोग्राम चावल का निःशुल्क वितरण लाभार्थियों में किया जाएगा, उक्त योजना के अंतर्गत निःशुल्क वितरित होने वाला खाद्यान्न माह जुलाई की 31 तारीख तक ही वितरित होगा 31 जुलाई 2021 के बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण नहीं होगा,समस्त कार्डधारकों से कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आवंटित निःशुल्क खाद्यान्न 31 जुलाई 2021 तक अवश्य प्राप्त करले।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.