पौधों की सुरक्षा के लिए गठित करेंगे निगरानी समिति- विनोद मिश्रा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मुँगराबादशाहपुर (जौनपुर) पेड़ पौधे धरती पर ऑक्सीजन का प्रमुख स्रोत है धरती पर प्राणियों के जीवन का प्रमुख आधार पेड़-पौधे है।यदि पेड़-पौधे नहीं रहेंगे तो धरती पर प्राणियों का जीवन भी नहीं रहेगा। इसलिए पौधरोपड़ एवं उनका संरक्षण बहुत जरुरी है।उक्त बातें सामुदायिक अस्पताल सतहरिया में मंगलवार दोपहर पौध रोपण करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद मिश्र ने कहीं।

उन्होंने आगे कहा कोरोना से हम लोगों को ऑक्सीजन का महत्व समझा दिया है। यदि अब भी सतर्कता न बरती गई तो आगे बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। पौध रोपण करना है सिर्फ औपचारिकता नहीं निभाना है। औपचारिकता निभाने से अब काम नहीं चलेगा।पेड़ पौधों के संरक्षण के लिए सभी को सजग एवं सतर्क रहना होगा।मैं क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तर पर पेड़ पौधों के संरक्षण के लिए निगरानी समिति गठित कर रहा हूँ।जो पेड़ की देखरेख करेगी तथा अवैध रूप से पेड़ काटने उन्हें नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध आवाज उठाएगी।मैंने समिति गठन की प्रक्रिया शुरु कर दिया है मुझे खुशी है कि क्षेत्र के नौजवान हमारे साथ इस अभियान जुट गए है।अस्पताल परिसर को हरा भरा बनाने के लिए 111 पौधे रोपे गए। उन्होंने इस अस्पताल को गोद लिया है क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिले इसलिए अस्पताल का औचक निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर महामंत्री दुर्गेश दूबे,रविकेश मिश्र,अनुराग दूबे,बिनोद बिंद,दिलीप मिश्रा,रमाकांत मिश्र,राहुल दूबे,अनिल उपाध्याय,सतीश मिश्र,अनुज मिश्र आदि रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर