निर्वाचित ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह को एसडीएम ने दिलाई शपथ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मुंगराबादशाहपुर।भाजपा प्रत्याशी सत्येन्द्र सिंह फन्टू एवं नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर के परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।मुख्य अतिथि के रूप उपस्थिति प्रदेश सरकार के कैैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह उर्फ मोती सिंह मौजूद रहे। ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह फन्टू ने निर्वाचित सभी बीडीसी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस अवसर पर अपने सम्बोधन में ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह फन्टू ने सभी नव निर्वाचित बीडीसी सदस्यों एवं उपस्थित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को अपनी ओर से बधाई देते हुए कहा कि चुनाव में किए गए सभी वादों को बीडीसी सदस्यों के सहयोग एवं समर्थन से पूरा करने के लिए दृढ़संकल्पित हूं कहा कि आप लोगों के सहयोग एवं समर्थन से मुंगराबादशाहपुर को माडल विकास खण्ड बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए हमारा दरवाजा सदैव खुला रहेगा इसके पूर्व मुख्य अतिथि ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र सिंह उर्फ मोती सिंह का उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, सीओ अतर सिंह, उप जिलाधिकारी अंजनी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी पीयूष सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य उदय सिंह रिंटी सिंह ,धरम सिंह , सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण हंस राज उपाध्याय ,प्रधान पति संतोष कुमार सिंह पूर्व उप बताया प्रमुख नन्हकू सिंह , शेर बहादुर सिंह , कमला शंकर मिश्र , नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू, संतोष मिश्रा , अंजुमन सदर रेयाज अहमद , प्रधान चंद्रेश कुमार गुप्ता, पूर्व प्रमुख कमला शंकर मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य नागेंद्र प्रताप सिंह, वंशीधर शुक्ला, विशाल गुप्ता ,रिटायर्ड आईजी नगेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर